उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने गुरुवार शाम 6:00 बजे बताया कि अवैध खनिज परिवहन के विरूद्ध यह अभियान जारी रहेगा। ऐसे वाहन जो मोटर व्हीकल एक्ट के हाई स्कयूरीटी नम्बर प्लेट नियमों, यथा-प्लेट के बांए तरफ नीले रंग में आईएनडी हॉट-स्टैम्पड होता है तथा प्लेट को स्नैपलॉक जिसे हटाया नहीं जा सकता।