सोनारायठाढ़ी: तुरकडीहा मोड़ के पास टोटो और बोलेरो की टक्कर, कुसुमतर के तीन लोग गंभीर घायल, एक की हालत नाज़ुक
सारवां सोनारायठाड़ी मार्ग तुरकडीहा मोड़ के समीप टोटो और बोलेरो की टक्कर में टोटो सवार कुसुमतर निवासी तीन गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को परिजन और पुलिस के मदद से सीएचसी ईलाज को लेकर पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल देवघर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया एक की स्थिति नाजुक बताई गई।