वर्तमान राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होेने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमोें के तहत गुरूवार को बटावदा, खजूरनाकलां, बोहत, कड़ैयानोहर, मोखमपुरा, कुन्जैड़, देवरी व रेलावन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में पहुंचने वाले लोगों को उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए मौके पर ही लाभान्वित किया गया।