रहली: सांदीपनि विद्यालय रहली के अनुकरणीय प्रयास का राज्य स्तर पर चयन
Rehli, Sagar | Oct 10, 2025 सांदीपनि विद्यालय की गतिविधियों एवं शिक्षा सुधार हेतु किये जा रहे प्रयासों का राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयन कर प्रेरक प्रयास, उतप्रेरक व अन्य मंचों तथा राज्य के अन्य स्कूलों में साँझा किया जाता है। इसी परिपेक्ष्य में सांदीपनि विद्यालय की प्राथ.विंग में अनुकरणीय PTM का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों द्वारा sms, व्हाट्सप्प, आमंत्रण पत्र व गृह संपर्क कर बच्चों