गुरुवार 4 बजे नगर की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं आधुनिक सीवेज प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का विधिवत संचालन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एसटीपी की टेस्टिंग प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी कार्यप्रणाली, शोधन क्षमता एवं आउटपुट गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया गया।