सबलगढ़: टेंटरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग, इलाज कराने में 18 कि.मी की दूरी कम होगी
सबलगढ़ के टैंटरा मे अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने को मांग उठ रही है ग्रामीणो सुविधा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की शासन से मांग की जिससे 18 किलोमीटर की दूरी और समय बचेगा आपको इस क्षेत्र 15 पंचायते 70 हजार की आवादी है