सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव शहर के करोवन मोड़ और मगरवारा व गांधीनगर तिहारी पर सदर एसडीएम क्षितिज द्विवेदी co सिटी दीपक यादव और pwd xcn हरदयाल अहिरवार नें पुलिस बल के पैदल ग्रस्त किया है और घने कोहरे को देखते हुए वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप व येलो लाइट की चेकिंग की गई है और वाहन चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं