दमोह में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। एसपी ने अकाउंट को पूरी तरह फर्जी बताते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अधिकारी के नाम से आए संदिग्ध मैसेज या पैसों की मांग पर बिना पुष्टि धनराशि न भेजें।