कंथारिया में हंसकुंवर पति राकेश निवासी कंथारिया के साथ ससुराल नहीं जाने की बात को लेकर महिला हँसकुंवर के साथ पति राकेश पिता समरथ,कमलेश पिता समरथ,सास सोहन बाई पति समरथ ओर समरथ पिता हिराजी सभी निवासी कंथारिया द्वारा गाली गलौज कर मारपीट की गई,जिस पर महिला ने आलोट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, आलोट पुलिस ने देर रात विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।