जलेसर: गांव बाबरपुर में खेतों पर काम करने जा रही महिला के साथ गैर समुदाय की महिलाओं ने की मारपीट, FIR दर्ज
Jalesar, Etah | Nov 30, 2025 थाना सकरौली क्षेत्र के गांव बाबरपुर की रहने वाली महिला आशा देवी पत्नी प्रताप सिंह ने थाना सकरौली पर मुकदमा दर्ज करके बताया कि 25 नवंबर की दोपहर वह अपने खेत पर जा रही थी इसी दौरान गांव की ही गैर समुदाय की महिलाओं एवं युवक ने मारपीट की एवं डरांती से हमला कर घायल कर दिया, थाना सकरौली पर मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस जांच में जुटी।