झाझा: ऑपरेशन सतर्क के तहत RPF ने झाझा प्लेटफार्म 3 के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की
Jhajha, Jamui | Oct 14, 2025 ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल झाझा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 46 बोतल विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब ₹24,900 बताई गई है। कार्रवाई उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गई। उन्होंने मंगलवार की दोपहर 1 बजे बताया कि जब झाझा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पास झाड़ियों से दो सफेद थैले और एक काला पिट्ठू बैग लावारिस हालत में मिले। जांच में थै