गनाेड़ा: बस्सी स्कूल के पास ईको वैन की टक्कर से महिला हुई घायल, लोहारिया थाने में दर्ज हुआ केस
पालोदा -गनोड़ा मार्ग के बस्सी स्कुल के पास एक वैन की टक्कर से एक महिला घायल होने का मामला सामने आया हे। शनिवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में घायल महिला की पुत्री प्रार्थिया अनीता पुत्री गौतम पाटीदार निवासी ओड़ा ने उसकी माँ को एक वाहन चालक द्वारा गफलत पूर्वक लाकर लापरवाही से टक्कर मारने को लेकर लोहारिया थाने में रिपोर्ट रिपोर्ट दी हे।