करेरा: फिल्टर रोड करैरा पर 'हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा' का पांचवां श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव एवं भजन संध्या आयोजित
करैरा-नगर के वार्ड क्र.15 फिल्टर रोड़ पर रविवार को रात 9 बजे से हरि इच्छा तक । एक शाम हारे के सहारे के नाम पांचवा श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव एवं भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि लगातार 5 साल से खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर दरबार लगाया जाता है जिसमें विभिन्न कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई