संग्रामपुर: संग्रामपुर में छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
संग्रामपुर में बुधवार को एस.बी.आर.टी. +2 कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपरश्मि ने छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई और कहा कि प्रत्येक वोट राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करता है।