मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा डाँ आशाराम के निर्देशन पर जिलाकार्यकृम प्रबंधक महोबा डाँ अम्बुज गुप्ता और सी एच सी जैतपुर अधीक्षक पवन राजपूत की देखरेख मे जैतपुर से आरबीएसके टीम प्रथम ने आँगनबाडी खमा मे 55 बच्चो का तथा टीम बी ने आँगन बाडी बिजौरी मे 36 तथा आँगनबाडी भगारी मे 42 बच्चो का स्वाथ परीक्षण कर दवाये दी गईं।