सैलाना: विधायक के साले और साथियों का आतंक, मारपीट का मामला, पुलिस में रिपोर्ट के बाद पीड़ित का वीडियो वायरल
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार से जुड़े लोगों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। खासकर विधायक के साले का हाल ही में भीलों की खेड़ी निवासी एक वृद्धा और उसके बेटे पर विधायक जी के साले का कहर टूटा हैं। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज हुई हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वृद्धा की खुद की जुबानी उसकी पीड़ा के वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।