कुक्षी: श्यामल बनकर कुक्षी में रह रहे हुजूर खां मामले में षड्यंत्र रचने वाले गिरधारी हलवाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टीआई यादव
Kukshi, Dhar | Sep 20, 2025 कुक्षी में धर्म छिपाकर श्यामलाल बन कर रह रहें हुजुर खां मामले में कुक्षी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मामले में धर्म छिपाने एवं षड्यंत्र में सहयोगी गिरधारी हलवाई को कुक्षी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है मामले को लेकर शनिवार दोपहर 2 बजे थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने बताया इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफतार किया गया है मामले में संदेहियों की तलाश जारी है।