मानिकपुर: मानिकपुर के चमरौहां गांव में नाबालिका के विवाह कार्यक्रम में पुलिस ने रुकवाई शादी, किशोरी को भेजा वन स्टॉप सेंटर
बीती बुधवार -गुरुवार रात करीब 11 बजे के आसपास थाना मानिकपुर क्षेत्र के चमरौहां गांव में वधु पक्ष की सभी रस्मे पूरी हो गई थी, और मऊरानीपुर से आ बारात के पहले ही पुलिस ने शादी रुकवा दी ,पुलिस ने नाबालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।वही पुलिस अधीक्षक ने किशोरी की उम्र महज 15 वर्ष बताई है ,और पैसे की लेनदेन को आदिवासियों की परम्परा बताया है।