रतनगढ़: रतनगढ के बाजारों में धनतेरस के मौके पर उमड़ी भीड़, झाड़ू की हुई सबसे ज़्यादा बिक्री
रतनगढ के बाजारों में धनतेरस के मौके पर शनिवार को प्रति वर्ष की तुलना में भीड़ कम आई। और व्यापारियों की उम्मीद के मुताबिक बिक्री नही हुई। पुटपाथ पर से ज्यादा खरीददारी हुई। सबसे ज्यादा झाड़ू की बिक्री होना व्यापारियों की ओर से बताया गया।