मालपुरा: उपमहाद्रिदेशक राघवेंद्र भट्टा ने अविकानगर में पशुपालकों को सम्मानित किया, पुस्तक विमोचन व शिलान्यास किया
Malpura, Tonk | Oct 16, 2025 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविका नगर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक राघवेंद्र भट्टा ने आज गुरुवार की शाम 4:00 बजे अविका नगर में पशुपालकों को सम्मानित कर किया पुस्तक विमोचन व शिलान्यास, इस दौरान अविका नगर निदेशक डॉक्टर अरुण कुमार तोमर व सहायक महानिदेशक डॉक्टर दिवाकर हेमाद्री भी मौजूद रहे