मोहनगढ़: अमरावती से वैष्णो देवी यात्रा कर रहे व्यक्ति ने बताया, बेटी को करंट लगा, डॉक्टरों ने बचने की उम्मीद छोड़ी
देबीदास अमरावती निवासी 3 माह से लड़ते हुए वैष्णो देवी के लिए करीब 3 माह से चल रहे हैं उन्होंने बताया क्योंकि बेटी को करंट लग गया था डॉक्टर ने कहा था कि बचना मुश्किल है लेकिन उन्होंने वैष्णो देवी माता का का ध्यान किया और कहा की है माता अगर मेरी बेटी सही हो जाएगी तो मैं लुढ़कते हुए पर काम लगाऊंगा और उनकी बेटी सही हो गई बे दीपावली से उन्होंने यात्रा शुरू की थी