बिसौली: अजनावर गांव में पत्नी ने घर आने से मना किया, पति का शव लटका मिला
बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अजनावर निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र का शव उसके ही कमरे में फंदे से लटका मिला। रविवार को उसकी भतीजी की बरात आई थी। परिवार के लोग वहां व्यस्त थे। जब वह काफी समय तक शादी समारोह में दिखाई नहीं दिया। परिवार के लोगों ने घर में उसके कमरे में जाकर देखा तो दंग रह गए। शव देख परिजनों की चीख निकल गई।