मौजमाबाद: मौजमाबाद थाना पुलिस ने ग्राम धमाणा में रास्ते के विवाद में हुई हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मौजमाबाद थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्राम धमाणा में रास्ते के विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को भी आरोपियों से पूछताछ की. इस मामले में पूर्व में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया 12 अगस्त को परिवादी राहुल जाट ने मामला दर्ज करवाया.