उमरेठ: खंसवाडा में गेहूं पिसाने गए युवक पर आपसी रंजिश में हमला, हाथ तोड़ा, गर्भवती महिला से झूमाझटकी
उमरेठ के कुंडाली के खंसवाडा में पुरानी रंजिश में गेहंु पिसवाने चक्की गए युवक पर हमला कर 2युवकों ने उसका हाथ तोड दिया। गर्भवती महिला के साथ भी झूमाझटकी गई गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने मंगलवारचार बजे महिला और युवक का मुलाहजा कराया। घटना को लेकर युवक अखिलेश डेहरिया ने बताया वह खंसवाडा में रहता है। गांव के दो युवकों से बहुत पहले विवाद हुआ था।