विभूतिपुर: रानी पोखर जीर्णोद्धार व छठ घाट निर्माण की मुखिया ने की मांग
खास टभका उत्तर पंचायत की मुखिया बैजंतीमाला देवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रानी पोखर के जीर्णोद्धार और एक स्थायी छठ घाट के निर्माण की अपील की है।रानी पोखर, जो वार्ड संख्या 2 में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 2250 वर्ग फीट है, आधा दर्जन से अधिक वार्डों के लिए छठ पूजा का एकमात्र स्थान है। पंचायत के पास सीमित संसाधन होने के कारण इस विशाल पोखर का जीर्णोद्धार कर।