भोपालगढ़: पीपाड़ में CISF के जवान ने पिता की हत्या की, फावड़े से ताबड़तोड़ वार किया, पड़ोसियों को भी मारा
पीपाड़ सिटी थानान्तर्गत साथीन के पास पिचकियों की ढाणी में सीआईएसएफ जवान ने गेंती से पिता की हत्या कर दी। बीच पड़ोसी व एक कृषक घायल हो गए। आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी कभी पिता को देशद्रोही बता रहा है तो कभी खुद में आत्मा घुसने हत्या करने की जानकारी दे रहा है।थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने दि जानकारी।