बक्सर: डीएम और एसपी ने नगर एवं पटना फोरलेन की गंभीर जाम को लेकर संयुक्त बैठक की, कई निर्देश दिए
Buxar, Buxar | Nov 30, 2025 डीएम डॉ विद्यानंद सिंह एवं एसपी शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से यातायात प्रबंधन से संबंधित बैठक शनिवार को लगभग 4:00 बजे अपराह्न में किया गया। टोल प्लाजा से एक लेन में कतारबद्ध तरीके से गाड़ी छोड़ने का निर्देश प्रबंधक टोल प्लाजा को दिया गया। वीर कुंवर सिंह सेतु पुल पर यदि कोई वाहन खराब हो जा रहा है तो क्रेन के माध्यम से हटवाने का निर्देश दिया गया।