अकलतरा: चंगोरी गांव में धनुहार समाज की महिलाओं को बिहान योजनाओं के तहत कृषि विज्ञान केंद्र में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया गया
जिले के एसपी विजय पांडेय की अनोखी पहल से अकलतरा क्षेत्र के चंगोरी गांव के धनुहार समाज की महिलाओं को बिहान योजनाओं के तहत जुड़वाकर कृषि विज्ञान केंद्र में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण कराया गया। पिछले दिनों महिला कमांडो और अकलतरा पुलिस के द्वारा धनुहार समाज की महिलाओं के खेतों में भारी मात्रा में महुआ शराब को जब्त किया गया था।