धार: धार पुलिस का अनोखा नवाचार: अब क्यूआर कोड से सीधे जुड़ें थाना व्हाट्सएप ग्रुप से
Dhar, Dhar | Oct 16, 2025 धार पुलिस का अनोखा नवाचार, अब क्यूआर कोड से सीधे जुड़ें थाना व्हाट्सएप ग्रुप से।धार पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के निर्देश पर जनता से संवाद बढ़ाने के लिए पुलिस ने एक अनोखा नवाचार किया है।आईपीएस सीएसपी सुजावल जग्गा और कोतवाली टीआई समीर पाटीदार ने गुरुवार दोपहर 1:00 के लगभग धार शहर की कई दुकानों और जिला अस्पताल में क्यूआर कोड स्कैनर लगाए हैं।