बिसौली: बिसौली नगर में एटीएम से पैसा निकालने आए युवक के खाते से कटे ₹69 हजार
Bisauli, Budaun | Oct 19, 2025 बिसौली कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले एक लाइक अहमद ने रविवार को 3 बजे करीब बताया कि उनका बेटा बिसौली नगर में एटीएम से पैसा निकालने के लिए आया हुआ था। वहीं जब उसने एटीएम से ट्रांजैक्शन किया तो पैसे नहीं निकले और खाते से 69000 कट गए। वहीं पीड़ित ने बताया कि वह ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।