परसा: पुलिस ने परसौना से हत्या के मामले में फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया
Parsa, Saran | Nov 1, 2025 परसा थाना कांड संख्या 263/23 हत्या के मामले में वर्षों से फरार चल रहे एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौना में छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर करीब 1 बजे जेल भेज दिया. गिरफ्तार नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के परसौना निवासी पुलिस राय का पुत्र गंटी कुमार उर्फ मंटू कुमार उर्फ जटटु कुमार बताया जाता है.