कर्वी: मानिकपुर के सूवरगढ़ा गांव में शराब के नशे में तीन युवकों ने आपस में की मारपीट, लोगों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
मानिकपुर के सूवरगढ़ा गांव में बीते मंगलवार को शराब के नशे में तीन युवक मंगल निवासी बड़ाहार और पिंका व गुल्लु निवासीगण सूवरगढ़ा ने आपस में मारपीट की है। वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। और तीनों युवकों को आज गुरुवार की दोपहर 12:00 धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उपजिलाअधिकारी न्यायालय में पेश किया है।