कानपुर: बिठूर में कल होगा विजिलेंस बिल्डिंग का भूमि पूजन, डीजीपी रहेंगे विशिष्ट अतिथि
प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण शनिवार को कानपुर में रहेंगे। वह बिठूर में बनने जा रही विजिलेंस की बिल्डिंग का भूमि पूजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे और अपराध व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कमिशनरी के अधिकारियों संग बैठक भी लेंगे।ये जानकारी शुक्रवार 3बजे पुलिस मीडिया सेल ने दी डीजीपी पहली बार कानपुर आयेंगे। पुलिस के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।