जहाज़पुर: हनुमान नगर में टूटी सड़क पर उड़ती धूल से त्रस्त जनता भाजपा झंडा लगाकर जताया रोष#Jan samasya
जहाजपुर क्षेत्र के हनुमान नगर में टूटी-फूटी सड़क और गहरे गड्ढों से उड़ती धूल ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। लोगों ने सड़क पर भाजपा का झंडा लगाकर अनोखे तरीके से अपना रोष आज शनिवार सुबह करीब 10 बजे व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं और ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।