नरवर: ग्राम सीहोर में दबंगों द्वारा महिला की ज़मीन पर कब्ज़ा, महिला ने तहसीलदार से की शिकायत
ग्राम सीहोर मे महिला महिला मिथला जाटव की 4 बीघा जमीन पर गांव के कुछ लोगो ने कब्ज़ा कर लिया हैं जिसकी शिकायत महिला ने आज मंगलवार को दोपहर 3 बजे नरवर तहसीलदार से की हैं महिला मिथला जाटव ने शिकायती आवेदन के माध्यम से बताया की गांव गोकुल,अनंतसिंह,उत्तम सिंह के द्वारा आवेदिका की भूमि सर्वे नंबर 1377,1379,1394,1402 पर उक्त लोगो द्वारा दो वर्ष से कब्ज़ा कर लिया, उक्त