इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती को फुसलाकर ले जाने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
Iglas, Aligarh | Nov 7, 2025 इगलास। काेतवाली की बहादुरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि वह आवश्यक कार्य से बाहर गया था। मंगलवार को उसकी 20 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। इस दौरान थाना चंडौस के गांव ऊमरी निवासी विशाल, दीपक, गुलशन, भूपेंद्र बेटी को बहला फुसलाकर ले गए हैं। पिता ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी पुत्री के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।