Breaking News: Kanhiya Mittal का यूटर्न, बोले कांग्रेस में नहीं जाऊंगा!
51 views | Thalisain, Garhwal | Sep 11, 2024 जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस जॉइन के फैसले से यू-टर्न ले लिया है। वह कांग्रेस जॉइन नहीं करेंगे। इसको लेकर कन्हैया मित्तल मंगलवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया (फेसबुक) पर लाइव हुए। इस दौरान उन्होंने माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि वह सनातनियों को सुनेंगे और सनातनियों को चुनेंगे। #Kanhiyamittal #Kanhiyamittalsongs #kanhiyamittalbhajan #Kanhiyamittalnews #kanhiyamittalbhajanstatus #haryanaelections #bjp #congress