पलारी: गर्भवती महिलाओं और 9 माह से 3 वर्षों के बच्चों के घरों में गृहभेंट कर मितानिनो द्वारा जनजागरूकता की जा रही है
पलारी 6 नवंबर शाम 4 बजे की है , जहां जनस्वास्थ्य को लेकर मितानिनों की भूमिका लगातार प्रभावी होती जा रही है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय मितानिन ललिता भारद्वाज सहित मितानिनों द्वारा गर्भवती महिलाओं ,9 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों के घर-घर जाकर गृहभेंट की जा रही है। इस दौरान वे परिवारजनों को सांप-बिच्छू से बचाव के उपाय, साफ-सफाई, पौष्टिक आहार और सुरक्षित प्रसव संबंधी