भादरा: भादरा में रामतलाई कच्चे रास्ते से युवक को गिरफ्तार किया गया, अवैध पिस्तौल बरामद
भादरा में रामतलाई कच्चे रास्ते पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसके पास से चालू हालत में 32 बोर की अवैध देशी पिस्तौल बरामद की। युवक की पहचान दारासिंह जाट निवासी भाडी के रूप में हुई। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज हुआ।