अतरी: टेउसा: अवैध नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत, हंगामा
Atri, Gaya | Oct 26, 2025 अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार में लालू यादव के अवैध नर्सिंग होम में प्रस्व के बाद एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला अतरी थाना क्षेत्र के सीढ गांव की रहने वाली है मृतक के परिजनों ने बताया कि वह प्रस्व के लिए अतरी अस्पताल में गई थी जहां से डॉक्टर ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन गांव के ही आशा रिंकी देवी एक अवैध नर्सिंग होम में लेकर चली गई।