जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित के प्राधिकृत अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा किसानों से धान कम लाने तथा टोकन काटने के एवज में रुपए की मांग करने की शिकायत खिलेश्वर प्रसाद राठौर ने उप पंजीयक सहकारी समिति में किया था. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी J K टंडन मौके पर पहुंचे और जांच किया गया।