शहर के बंक रोड निवासी एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने व तोडफोड करने वालों के खिलाफ रविवार को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडित महिला गायत्री प्रजापति पत्नी चैन सिंह प्रजापति ने रिपोर्ट दी है कि 8 जनवरी को 10-12 व्यक्ति धारदार हथियार तलवार, लोहे के पाइप, डंडे लेकर आए और मेरे साथ और घर की महिलाओं से छेडछाड की और पति और बेटे से मारपीट की।