सिवनी: कलांरबाकी गांव में खराब फसल को लेकर किसानों की महत्वपूर्ण बैठक
Seoni, Seoni | Oct 31, 2025 सिवनी विधानसभा के कलांरबाकी गांव में किसने की आज महत्वपूर्ण बैठक रखी गई इस बैठक में बेमौसम बारिश के चलते खेत पर रखी मक्के की फसल फफूंद की वजह से खराब होना तथा खड़ी फसल खेत पर ही खराब होने की स्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन से उचित मुआवजे की मांग को लेकर रूपरेखा भी बनाई गई.