बेनीपुर: जयंतीपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने की प्रेस वार्ता, शनिवार शाम 7 बजे दी जानकारी
उन्होंने कहा 25 जून 1975 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर देश मे आपातकाल लागू कर दिया और जिसने भी इस निर्णय का विरोध किया उन्हें सलाखों के पिछे डाल दिया गया। पूर्व पीएम गांधी ने मीसा जैसे काले कानून के जरिये एक लाख से अधिक नागरिकों को बिना किसी मुकदमे के जेल मे डाल दिया, जिसमें जननायक जय प्रकाश नारायण, अटल बिहा