बिलासपुर: बिलासपुर स्थित गोल बाजार में अपने लॉज से सटी 4 दुकानों में लगी आग, घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका
बिलासपुर शहर के व्यस्ततम माने जाने वाले गोलबाजार में अपना लॉज से सटी चार दुकानों में मंगलवार रात 11 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। आग की लपटों और धुएं से इलाके में अफरा तफरी मच गई थी।