सारठ: बगडबरा की महिला का आरोप, देवर ने उठाया डेढ़ साल का बच्चा, ₹10 लाख की मांग, पुलिस जांच में जुटी
Sarath, Deoghar | Sep 25, 2025 बगडबरा गांव की करिश्मा खातून पति सिराजुद्दीन अंसारी ने गुरुवार शाम 5 बजे थाने आकर देवर पर डेढ़ वर्षीय बच्चा उठाकर ले जाने और बदले में ₹10 लाख मांगने का आरोप लगाया है। वहीं पति ने भी चचेरे भाई दिलखुश अंसारी पर उनके बच्चे के बदले 10 लाख मांगने वर्ना जान मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस मामले की छानबीन करके दोषी पर कार्रवाई की बात कह रही है।