घाटमपुर: हादसे के बाद भी साढ़ थाने के सामने बने डिवाइडर पर नहीं कराया गया कोई कार्य, ऑटो चालक की टक्कर से हुई मौत
बीते दिन डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार ऑटो पलटने से हुई चालक की मौत के बाद भी रविवार रात 11बजे तक साढ़ कस्बे के दोनों तिराहों में बने डिवाइडर में कोई कार्य नहीं कराया गया।अंधेरा होने के चलते दूर से डिवाइडर दिखाई नहीं पड़ते जब तक तेज रफ्तार वाहन लाइट की रोशनी से डिवाइडर देख गति नियंत्रित में करता है। ऐसे में कभी कभी चालक डिवाइडर से टकरा कर गिर पड़ते हैं।