मनेर: प्रेम प्रसंग मामले में फरार युवक-युवती को पुलिस ने एक गांव से किया बरामद
Maner, Patna | Oct 19, 2025 मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से प्रेम प्रसंग मामले में फरार एक युवक और युवती को पुलिस ने बरामद किया है। युवक और युवती को पुलिस ने बरामद कर अपने साथ थाने ले आई है और उचित कार्रवाई के लिए जुटी हुई है। मामला रविवार की सुबह 9:48 के करीब की बताई जा रही है।