नगरोटा बगवां: मटीयारी गौशाला के पास दलदल में फसने से बैल की गई जान
रविवार 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस नगरोटा बगवां की मटीयारी गौशाला में एक बैल दलदल में धस गया था जिसको की स्थानीय लोगों ने बहुत मुश्किल से बाहर निकाला था परंतु रविवार को गो वंश की मृत्यु हो गई । जानकारी मिलने पर प्रधान अजय भनियारी द्वारा JCB की सहायता से मृतक बैल को दफनाया गया ।