डुमरा: सीतामढ़ी में जल निकासी कार्य का डिप्टी मेयर ने किया निरीक्षण, कहा- अगस्त ऋषि की तरह पानी नहीं खींचा जा सकता
सीतामढ़ी शहर में जल निकासी कार्य का निरीक्षण करने डिप्टी मेरा आशुतोष कुमार पहुंचे के साथ अन्य पार्षद तथा इंजीनियर मौजूद थे डेप्युटी मेयर ने कहा कि अगस्त ऋषि की तरह एक बार में पूरा पानी को नहीं खींचा जा सकता है काम हो रहा है अचानक अत्यधिक बारिश हो गई है जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।